गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी
ये नज़राना तेरा भी है मेरा भी
अपने गम का गीत बन कर गा लेना
राग पुराना तेरा भी है मेरा भी
तू मुझको और मैं तुमको समझाऊँ क्या
दिल दीवाना तेरा भी है मेरा भी
शहर में गलियों गलियों जिसका चर्चा है
वो अफ़साना तेरा भी है मेरा भी
मैखाने की बात ना कर वाइज़ मुझसे
आन जाना तेरा भी है मेरा भी
No comments:
Post a Comment