तुम चले गए - मरुधर एक्सप्रेस (2018)




तुम चले गए,
कुछ बोला भी नहीं,
पाँव से मेरे,
फिसली है ये ज़मीं…


तुम चले गए,
कुछ बोला भी नहीं,
पाँव से मेरे,
फिसली है ये ज़मीं…

सांसें भी कह रही है,
वो आएँगी नहीं,
शायद बिना तुम्हारे,
जी पाउँगा नहीं…

तेरे बिना, तेरे बिना,
तेरे बिना, तेरे बिना,
तेरे बिना


ढूंढें तुमको ये दिल हर कही,
जाने क्यों तुम दीखते ही नहीं,
दुनिया सारी पहले जैसे है,
पहले जैसी खुशबू बस नहीं.

आखें भी थक चुकी है,
आंसू बचे नहीं,
शायद बिना तुम्हारे,
जी पाउँगा नहीं…

तेरे बिना, तेरे बिना,
तेरे बिना, तेरे बिना,
तेरे बिना

दूरी दिल में आयी है मगर,
यादें है कि मिटती ही नहीं,
सपने चल के आये हैं मगर,
नींदें है कि आती ही नहीं

धड़कन यूं ही अचानक,
रुक जाए न कही,
शायद बिना तुम्हारे,
जी पाउँगा नहीं…

तेरे बिना, तेरे बिना.
तेरे बिना, तेरे बिना.
तेरे बिना


गीतकार : रश्मि विराग
गायक : यासेर देसाई
संगीतकार : जीत गांगुली
चित्रपट : मरुधर एक्सप्रेस (2018)


गायिका : आकांक्षा शर्मा


No comments:

Post a Comment