ऐ दिल मत रो सोचके तू ये
हाथ मे उसका हाथ नहीं
जो शामिल है हर धड़कन में
वो कब तेरे साथ नहीं
गुम सूम आँखे सुनि साँसे
टूटती जुड़ती उम्मीदें
डरता हु यु कैसे कटेगी
उम्र है कोई रात नहीं
तू मेरी ख़ामोशी सुनके
इतना भी ग़मगीन न हो
बस दुनिया में जी नहीं लगता
और तो कोई बात नहीं
गीतकार: अजय झिंगरन
संगीतकार: दीपक पंडित
गायक: सोनू निगम
एल्बम : क्लासिकली माइल्ड (2008)
No comments:
Post a Comment