यही होता प्यार है क्या - नमस्ते लंदन (2007)







तेरा बनेगा वो जो
तेरा नही है
एय दिल बता क्यू तुझको
इतना यकीन है

मेरे दिल-इ-बेकरार
दिल-इ-बेकरार
यही होता प्यार है क्या
मेरे दिल-इ-बेकरार

ख्वाबो मे कोई
क्यू है यू रहता
एय दिल तू क्यू मुझसे
है यह कहता

वो मेरा रास्ता भी है
और वो ही मंजिल
व्हो मेरा सागर भी है
और वो ही सही

कैसी बता ये बेताबिया है
हम चलेत-चलते आये कहा है 

दिल-इ-बेकरार
यही होता प्यार है क्या, 
मेरे दिल-इ-बेकरार..

सुन्ता हू मै तेरी ये दास्ता
सिम्तेगी एक दिन तोह ये दूरिया

उम्मीद तुने एय दिल खोई नही है 
तेरी जिद पे मेरे एय दिल साद आफरीन है

क्यू ये जूनून है,
क्या जुस्तजू है
आखिर तुझे क्यू ये आरजू है

दिल-इ-बेकरार
यही होता प्यार है क्या
मेरे दिल-इ-बेकरार..
यही होता प्यार है क्या
मेरे दिल-इ-बेकरार

गीतकार : जावेद अख्तर
गायक : हिमेश रेशमियासुनिधि चौहान
संगीतकार : हिमेश रेशमिया
चित्रपट : नमस्ते लंदन (2007)

No comments:

Post a Comment