किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है - ऐतबार (1985)




किसी नज़र को तेरा, इंतजार आज भी हैं
कहा हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी हैं

वो वादियाँ, वो फिजायँ के हम मिले थे जहाँ
मेरी वफ़ा का वहीं पर मज़ार आज भी हैं

ना जाने देख के क्यूँ उनको ये हुआ एहसास
के मेरे दिल पे उन्हे इख्तियर आज भी हैं

वो प्यार जिसके लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की रह मे घायल वो प्यार आज भी हैं

यकीन नही हैं मगर आज भी ये लगता हैं
मेरी तलाश मे शायद बाहर आज भी हैं

ना पुछ कितने मोहब्बत के जख्म खाए हैं
के जिनको सोचके दिल सोगवार आज भी हैं


गीतकार : हसन कमाल
गायक : आशा भोंसलेभूपेन्द्र सिंह
संगीतकार : बप्‍पी लहिरी
चित्रपट :  ऐतबार (1985)

No comments:

Post a Comment