उन को ये शिकायत है के हम, कुछ नहीं कहते - अदालत (1958)





उन को ये शिकायत है के हम, कुछ नहीं कहते
अपनी तो ये आदत है के हम, कुछ नहीं कहते

मजबूर बहौत करता है ये, दिल तो ज़ुबां को
कुछ ऐसी ही हालत है के हम, कुछ नहीं कहते

कहने को बहौत कुछ था अगर, कहने पे आते
दुनिया की इनायत है के हम, कुछ नहीं कहते

कुछ कहने पे तूफ़ान उठा लेती है दुनिया
अब इसपे क़यामत है के हम, कुछ नहीं कहते

गीतकार : राजेन्द्र कृष्ण
गायक : लता मंगेशकर
संगीतकार : मदन मोहन
चित्रपट : अदालत (1958)

No comments:

Post a Comment